मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक कुलदीप प्रसाद यादव को बिजली कटने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने मीटर रिचार्ज करने के लिए एक लिंक भेजा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद वरीय प्रबंधक के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 1.23 लाख रुपये की निकासी हो गई। प्रबंधक ने काजी मोहम्मदपुर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह मूलरूप से जमुई जिले के धनवे गांव के मूल निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...