देवरिया, सितम्बर 1 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज डाकघर में ग्राहक सुविधाओ का अकाल है। बिजली कटते ही कामकाज बन्द हो जाता है। अगर पूरे दिन बिजली नही रही तो हो गई दिन भर की छुट्टी। ग्राहक हर रोज कार्य न होने से वापस लौटने को विवश है। डाकघर में हर दिन स्पीड पोस्ट, एफडी तथा बचत खाते से जमा निकासी और आधार कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते है, लेकिन बिजली कटते ही काम बंद होने से परेशान रहते है। शनिवार को भी बड़ी में युवा, बुजुर्ग और बच्चे जमा, निकासी और आधार कार्ड बनवाने के लिए आये थे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ। भलुअनी की अलका देवी ने बताया कि आज तीसरी बार आधार में फिंगर अपडेट के लिए हूं। हर बार की तरह आज भी बिजली नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। लहछुआ के अमित कुमार ने बताया कि आधार में फोटो अपडेट करान...