सीवान, फरवरी 7 -- सीवान। जिले में बिजली कंपनी ने गुरुवार को बकाया बिल रखनेवालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान चार सौ से अधिक बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान से बिजली का बिल रखनेवालों में हड़कम्प है। उन्होंने बताया कि एक माह से अधिक का बिजली बकाया रखनेवालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। आने वाले दिनों में अभियान को और सख्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...