छपरा, अगस्त 11 -- बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक मांझी, एक संवाददाता। मांझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अख्तर अली ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक, बीइओ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी,कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया व सीडीपीओ सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के दो बार बैठक में शामिल नहीं होने पर नाराजगी जतायी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,नल जल योजना व जन्म एवम मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो...