बक्सर, सितम्बर 9 -- आंदोलन कनीय अभियंता से वार्ता विफल, लिखित पर अड़े धरनार्थी शहर के जर्जर तारों को बदलना धरनार्थियों की प्रमुख मांग है फोटो संख्या-15, कैप्सन- मंगलवार को दूसरे दिन डुमरांव में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते लोग। डुमरांव, संवाद सूत्र। बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर राजगढ़ चौक पर चल रहा धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। स्वयं शक्ति संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक धरनास्थल पर डटे रहे। इस दौरान शहरी कनीय अभियंता धरनार्थियों से बातचीत करने पहुंचे। हालांकि लंबी बातचीत के बावजूद कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। धरनार्थियों ने अभियंता से साफ कहा कि अब केवल मौखिक आश्वासन से जनता संतुष्ट नहीं होगी। उन्होंने मांग रखी कि सभी सात सूत्री मांगों पर विभाग की ओर से लिखित आश्वासन दिया जाए। खासकर डुमरांव ग्रिड को उसकी खपत के अनुरूप पर...