मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर। बिजली कंपनी की ओर से मंगलवार को पांच इलाकों में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा साइबर फ्रॉड से भी बचाओ को लेकर जागरूक किया गया। उपभोक्तओं से कहा गया कि बिजली कंपनी 125 यूनिट बिजली मुफ्ट देने के लिए किसी प्रकार का लिंक या ओटीपी नहीं मांग रही है। इस प्रकार के किसी भी लिंक या ओटीपी से बचे। अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने कहा कि फिलहाल शहरी इलाके में शिविर लगाया गया है। आगामी दिनों में ग्रामीण इलाके में भी इस प्रकार के कैंप लगाये जाएंगे। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...