भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। बिजली कंपनी की अनियोजित कार्यशैली के कारण रविवार को लगभग आधा शहर बिजली के लिए बेहाल रहा। किसी-किसी जगह से छह से सात घंटे बिजली गुल रही। जेल रोड, बरारी, जीरोमाइल, मायागंज, तिलकामांझी, घंटाघर, खरमनचक सहित अधिकांश इलाकों की बिजली बंद रहने से लोग उमस से परेशान थे। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लाइन मेंटेनेंस के लिए एक साथ तीन-तीन हाईटेंशन लाइन में शटडाउन ले रखा था। इसी बीच मायागंज और बरारी के 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया। लोग बिजली के लिए तरसते रहे। सीएस-1, सीएस-2 और जेल 33 केवी फीडर में सुबह 9 से 10 बजे के बीच शटडाउन था। पहले तो काम में देरी हुई, ऊपर से मायागंज पावर सबस्टेशन के 33 केवी लाइन बंद हो गई। जब तक मायागंज 33 केवी लाइन को ठीक किया गया तब तक बरारी पीएसएस की 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया।...