गोपालगंज, जून 12 -- - सर्वर डाउन रहने से स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना हो रहा मुश्किल,बिजली कटने पर झेलनी पड़ रही मुसीबत - पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन होने की परेशानी से जूझ रहे उपभोक्ता,स्थानीय स्तर पर समस्या का हल नहीं गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली कंपनी का सर्वर डाउन रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सर्वर के हर रोज घंटो डाउन रहने से स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में अगर रिचार्ज समाप्त होने के बाद बिजली कट रही है ,तो फिर अधिक मुसीबत झेलनी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन होने की परेशानी से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर बिजली कंपनी के अधिकारियों के पास इस समस्या का हल नहीं है। शहर के खजुरिया वार्ड नंबर 25 के निवासी बिजली उपभोक्ता उपेन्द्र राम बताते हैं कि मंगलवार को...