नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, अप्रैल 16 -- आईपी इस्टेट पुलिस ने बिजली मंत्री का फर्जी ओएसडी बनकर बिजली कंपनियों को कॉल कर धमकी देने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जल्द बिजली मीटर जारी करने के कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। दिल्ली सरकार के बिजली मंत्री के ओएसडी एम गुना साथिया की शिकायत पर पुलिस ने चार अप्रैल को केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि बिजली कंपनियों के कर्मचारियों के पास नए मीटर कनेक्शन जारी करने के लिए कई फोन कॉल आ रहे थे। कॉलर ने खुद को बिजली मंत्री का ओएसडी बताते हुए जल्द आदेश का पालन करने के लिए कहा। कंपनी के अधिकारियों को बातचीत के दौरान शंका हुई। उन्होंने इसकी सूचना बिजली मंत्री के ओएसडी और पुलिस आयुक्त को दी। इसके बाद मंत्री के ओसएडी की शिकायत पर पु...