लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली कंपनियों की बदहाली का जिम्मेदार पावर कॉरपोरेशन को बताया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कॉरपोरेशन की गलत नीतियां ही बिजली कंपनियों की खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार हैं। सरकार को बिजली को सार्वजनिक क्षेत्र में रखते हुए इसमें सुधार के प्रयास करने चाहिए। इसके लिए सभी तैयार हैं। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी बिजली कंपनियां लगभग एक लाख 10,000 करोड़ रुपये के घाटे में हैं। एक लाख 15000 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया हैं। प्रदेश में 75000 करोड़ रुपये की बिजली खरीदी जाती है, जिसमें से 51 फीसदी फिक्स चार्ज है। कॉरपोरेशन प्रबंधन ने समय-समय पर जो नीतिगत फैसले लिए, उसमें बड़े पैमाने पर खामियां थीं। बिजली कंपनियों की ऐसी स्थिति के लिए 60 फीसदी जिम्मेदार...