लखनऊ, नवम्बर 25 -- बिजली कंपनियां अब 15 दिसंबर तक अगले साल की बिजली दरों के लिए टैरिफ प्रस्ताव दाखिल कर सकेंगी। सामान्य तौर पर बिजली कंपनियों को 30 नवंबर तक वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव दाखिल करना होता है। नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को 15 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए यह भी हिदायत दी है कि वे एक ही बार में सही आंकड़े दें। बार-बार आंकड़े बदले न जाएं। इस साल के बीते शनिवार को बिजली की दरें जारी हुई हैं। इन दरों के लिए बीते साल 30 नवंबर को एआरआर दाखिल किया गया था। इसके बाद जुलाई में सुनवाई शुरू होने से पहले तक कम से कम आधा दर्जन बार बिजली कंपनियों ने आंकड़ों में फेरबदल किया था। आखिरी बार दिए गए संशोधित आंकड़े के आधार पर पावर कॉरपोरेशन ने 45 प्रतिशत तक बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे आयोग ने सुनवाई के बाद औचित्यहीन प...