आजमगढ़, जून 26 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों की माह मई की समीक्ष की। इस दौरान लापरवाही मिलने पर बिजली विभाग और जलनिगम के एक्सईएन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत, ब्लाकों में शिकायतों से संबंधित असंतोषजनक फीडबैक अधिक संख्या में प्राप्त हो रहे हैं, वहां स्वयं जाकर शिकायतकर्ताओं से बात करें। उन्हें संतुष्ट करते हुए उनकी शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल के संचालन में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें आवश्यकता होने पर प्राथमिकता के आधार प्रशिक्षण दिलाएं। जिलाधिकारी कहा कि जिला स्तर के अधिकारी, ब्लॉक ए...