गिरडीह, मई 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। तीन दिन पूर्व आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश की मार से बिजली विभाग और नगर निगम अबतक संभल नहीं पाई है। इस पर शहर की नाराजगी सड़कों पर रोज दिख रही है। सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 22 के लोगों ने पानी की मांग पर नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। इसके पूर्व रविवार को बिजली के लिए एसपी कोठी के समीप मुख्य मार्ग, मकतपुर और स्टेशन रोड, तीन स्थानों पर उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। स्टेशन रोड पर जामकर्ताओं ने खूब बवाल काटा था। लोगों ने बिजली विभाग के कलेक्शन सेंटर में तोड़फोड तक की थी, बाद में टाउन पुलिस पहुंची और बवाल कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया था। बिजली और पानी संकट पर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है, जो कभी भी सड़क पर भयावह रुप से फूट सकता है। लोकल फॉल्ट बढ़ा, हो रही अघोषित कटौती: शहर की बिजली ...