कोडरमा, फरवरी 19 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । विस्थापित प्रभावित गांवों में बिजली पानी समेत अन्य मांगों को लेकर डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति उरवां ने मंगलवार को 13वें दिन भी धरना दिया। धरना में बैठे विस्थापितों ने मंगलवार को डीवीसी का पुतला फूंका। इसके पूर्व ग्रामीणों ने युवा नेता कृष्णा यादव के नेतृत्व में धरना स्थल से एक रैली जुलूस निकाली, जो उरवां मोड़ चौक पहुंचकर डीवीसी का पुतला दहन किया। धरना के दौरान युवा समाजसेवी शीतल यादव की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा में जिप सदस्य महादेव राम , समिति के संयोजक कृष्णा यादव, उरवां पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, मोती दास, मथुरा यादव , पंसस रामविलास पासवान, कैलाश पासवान ने भी संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन धरना में बैठे हुए प्रतिनिधियों से बात करने के लिए टालमटोल कर रहा है और ...