शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक बरेली मोड़ स्थित देवेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से बाजारों में सफाई व्यवस्था, बिजली कटौती और चंदौली में प्रांतीय अधिवेशन विषय पर चर्चा हुई। महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला ने नगर निगम द्वारा बाजारों में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से न होने का विषय उठाया। महानगर उपाध्यक्ष सुनील मल्होत्रा ने विद्युत विभाग द्वारा जर्जर तार बदलवाने के नाम पर कई घंटे बिजली गायब रहने एवं इंक्वारी पर सही जानकारी न देने का मुद्दा उठाया। जिला महामंत्री व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने चंदौली में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में व्यापारियों से ज्यादा संख्या में शामिल होने को कहा। बैठक अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह गोल्डी ने की। सभी व्यापारियों...