भभुआ, फरवरी 22 -- गलियों में विद्युत खंभों की कमी से उपभोक्ता दूर पर खड़े पोल के पास के मुख्य तार में टोका फंसाकर अपने घरों को कर रहे रोशन बोले मुहल्लेवासी, मानक व नियम के अनुसार बिजली आपूर्ति की हो व्यवस्था कार्बन लगने पर बार-बार खिसकाना पड़ता है तार, दूसरे को भी होती है परेशानी भभुआ, एक प्रतिनिधि। चकबंदी रोड से नगरपालिका की ओर आने वाली गली में चारों तरफ मकान खड़े हैं। लेकिन, विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए गलियों में कवर्ड वायर एवं विद्युत पोल नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में मुहल्ले के लोगों को मुख्य गली के पोल से सर्विस तार लगाकर घर तक बिजली पहुंचानी पड़ रही है। इस मुहल्ले की गलियों में गाड़े गए विद्युत खंभों के पास दर्जनों लोग हूंक फंसाकर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं, जो नियम व मानक के विपरीत है। इस पद्धति से बिज...