पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।12 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री पूरे बिहार की जनता से डिजिटल जन संवाद करेंगे जिसमें पूर्णिया के 77 स्थल चयनित किए गए हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक विद्युत कर्मचारी लगाए गए हैं। सभी जगह सेक्शनवार फास्ट रन में जेई और एई को रहने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग का युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इस संबंध में पूर्णिया पश्चिम के विद्युत कार्यपालक अभियंता बीपी बागीश और पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने बताया कि 12 अगस्त को 11 बजे से मुख्यमंत्री जनता से मुखातिब होंगे। प्रत्येक संवाद स्थल पर 500 उपभोक्ता आएंगे। कुल 19 क्षेत्र के 76 स्थान पर पांच 500 उपभोक्ताओं को बुलाया जाएगा और मुख्यमंत्री के डिजिटल जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।...