सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, एक संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर ठगी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के शेख मुहल्ला में शुक्रवार की सुबह एक उपभोक्ता से ठगी का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार, शेख मुहल्ला निवासी क्यामुद्दीन कुरैशी के मोबाइल पर 8581069371 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली कंपनी के शहरी कार्यालय का कर्मचारी बताया और सबसे पहले उनसे पूछा कि वे किस माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करते हैं। जब क्यामुद्दीन ने बताया कि वे सीधे बिजली कार्यालय जाकर बिल जमा करते हैं, तो कॉल करने वाले ने कहा कि उनका केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। ठग ने केवाईसी नहीं करने पर बिजली बंद करने की भी बात कहीं। ठग ने उन्हें झांसा देते हुए कहा कि केवाईसी कराने के लिए पेफोन से 13 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस पर क्यामुद्दी...