औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं को सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी और शिकायत निवारण हेतु विभिन्न स्तरों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान और योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रमुख उद्देश्य है। प्रखंड स्तर पर 25 सितंबर को शिविर लगेगा, जिसमें स्मार्ट मीटर, बिल सुधार, भुगतान, गलत रीडिंग, खराब मीटर और विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। 26 से 28 सितंबर तक गांव-टोलों और मोहल्लों में चलंत वाहन व माइकिंग के जरिये लोगों को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक नि...