सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, एक संवाददाता। आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के उद्देश्य से बिजली कंपनी ने 25 से से 01 अक्टूबर तक सेवा पखवारा मनाया जाएगा। 25 सितम्बर को प्रखंड स्तर पर शिविर, जिसमें स्मार्ट मीटर, बिल सुधार, गलत रीडिंग, बिजली आपूर्ति व कृषि बिजली जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 26 से 28 सितम्बर को गांव, टोला व मोहल्लों में चलंत वाहन व माइकिंग के जरिए मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना व ऊर्जा बचत की जानकारी दी जाएगी। 26 सितम्बर को सभी सब डिविजन कार्यालयों पर शून्य बकायेदार उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री का संदेश व जागरूकता पंपलेट दिए जाएंगे। 27 सितम्बर को जिला मुख्यालय व विद्युत प्रमंडल कार्यालयों में इसी अभियान के तहत उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 29 सित...