देहरादून, फरवरी 25 -- शिकायतों के निस्तारण के साथ राजस्व वसूली में तेजी के निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। बिजली उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण को लगने वाले कैंप में यूपीसीएल अफसरों को भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने कैंपों में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही राजस्व वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। एमडी यूपीसीएल ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बकाया धनराशि वाले कनेक्शनों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएं। उपभोक्ता शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर मौजूद रहें। ऑनलाइन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उपभोक्ताओं को मिले, ये भी सुनिश्चित कराया जाए। उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ दिया जाए। एसएमएस से बिल उपलब्ध कराए जाएं। इसके ल...