सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- परसौनी। बिजली विभाग ने परशुरामपुर गांव के छोटन साह की पत्नि राजकली देवी को विगत वर्ष 3 लाख 9 हजार 2 सौ 64 रुपया का बिजली बिल थमा दिया। इसपर राजकली देवी के परिजन द्वारा विभाग का चक्कर लगाया। तब उसमे सुधार कर फिर से 2 लाख 84 हजार 3 सौ 43 रुपया का बिजली विपत्र जारी किया। इससे परेशान उपभोक्ता ने बेलसंड अनुमंडल स्थित लोक शिकायत कार्यालय में परिवाद किया। जिसपर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ऋषव ने सुनवाई कर जांच करायी। जांच के बाद बिजली बिल सुधार कर मात्र 26 हजार 8 सौ 58 रुपया जमा करने का आदेश दिया गया। जिसपर राजकली देवी ने प्रसन्नता जताते हुए विभाग को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...