बांका, अगस्त 13 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर प्रखंड अंतर्गत चार जगह पर शिविर का आयोजन किया गया ।जानकारी देते हुए धोरैया विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता सीबी दास ने बताया कि धोरैया, कुर्,मा बटसार एवं बड़ेरी में शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि उन लोगों की 24 नवंबर 2005 को सरकार बनने के बाद बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू किया गया। विभाग का बजट बढ़ाया गया। इसके बाद राज्य के सभी गांव और टोलों में बिजली पहुंचाई गई। लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इससे लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं। अब सरकार ने बिजली बिल में और राहत देने ...