मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सूबे में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। पटना स्थित कार्यालय से सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोगों से जुड़ेंगे और इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसके फायदे भी जानेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में रामदयालु स्थित अंचल विद्युत कार्यालय सहित कुल 133 स्थलों पर किया जाएगा। रामदयालु में आयोजित कार्यक्रम डीएम की अध्यक्षता में होगी, जिसमें आम लोगों के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के सीधा संवाद कार्यक्रम के लिए तैयार कई स्थलों का सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जायजा लिया। उन्होंने डीडीसी, एसडीओ पूर्वी, आईटी मैनेजर व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है। सभी कार्य...