लखनऊ, जून 20 -- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार शाम को विधानसभा मार्ग उपकेंद्र और 1912 सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान ऊर्जामंत्री ने कर्मचारियों से उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने और सही जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मचारी ने उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता की तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी इलाके में ट्रांसफार्मर फुंकने, अंडरग्राउंड केबल फाल्ट होता है तो तुरंत बिजली सप्लाई बहाल की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...