नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा के बाद एक अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिलना शुरू हो गया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत दी गयी नि:शुल्क सुविधा के संबंध में उपभोक्ताओं को संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके सिलसिले में नवादा विद्युत प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। इस क्रम में नवादा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से भी संवाद कार्यक्रम में मुख्...