भदोही, मई 31 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में पिछले 72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बैरिया फीडर पर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के विरूद्ध नारेबाजी की। हालांकि एसडीओ द्वारा शाम तक आपूर्ति चालू कर दिए जाने के आश्वासन पर उपभोक्ता शांत हुए। बताया जाता है कि रानीगंज बाजार स्थित इंडियन बैंक के पास लगे ट्रांसफार्मर से आने वाले लाइन में तीन केबल लगाना है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही इस कदर है कि भीषण गर्मी पड़ रही है और अभी दो केबल ही लगा है। इसके कारण लोड बढ़ जा रहा है और बार-बार फाल्ट के कारण तीन दिनों से बाजार की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। व्यापारियों का कहना है कई बार शिकायत के वावजूद विभाग द्वारा कोई भी कारवाई नहीं की जा रही है। कहा कि अत्यधिक भार के चलते काफी सम...