सहारनपुर, नवम्बर 4 -- पुराना बस स्टैंड पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध कर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। विद्युत निगम के एसडीओ व जेई ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नही हुआ। इसके बाद टीम बिना मीटर लगाए ही लौट गई। मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम नगर के पुराना बस स्टैंड़ पर पहुंची थी। तभी वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि जिन घरों व दुकानों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उनके बिजली बिल कईं गुना बढ़कर आ रहे हैं। आरोप लगाया कि जिन घरों के पुराने मीटर से एक हजार से पंद्रह सौ रुपये बिल आता था, स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिल चार से पांच हजार तक आ रहा है। टीम ने हंगामे की सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी। एसडीओ पीयूष कुमार व जेई दिनेश गुप्ता मौके पर प...