सुपौल, अगस्त 13 -- सरायगढ़, निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के चार जगहों पर सरकार के सबसे महत्वपूर्ण योजना सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त में बिजली आपूर्ति देने को लेकर लोगों से लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधे जुड़कर संवाद किया। मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम को लेकर बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही, पंचायत सरकार भवन लौकहा, पंचायत सरकार भवन छिटही हनुमान नगर एवं राजकीय औषधालय लालगंज को कार्यक्रम केंद्र बनाया गया था। जहां एलसीडी टेलीविजन प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनकर जानकारी ली।उक्त जानकारी सहायक विधुत अभियंता कामदेव कामत एवं सरायगढ़ भपटियाही जेई अभिषेक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं से सीएम नीतीश कुमार सीधे जुड़कर उनकी राय,...