छपरा, जनवरी 15 -- नई व्यवस्था 19 जनवरी से लागू होगी उपभोक्ताओं के साथ संवेदनशीलता दिखाना जरूरी छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सात निश्चय-3 के तहत शामिल सातवें निश्चय "सबका सम्मान-जीवन आसान" को जमीन पर उतारने की दिशा में ऊर्जा विभाग ने बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान और बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने सभी आपूर्ति अंचल कार्यालयों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध और संवेदनशील निपटारे पर विशेष जोर दिया गया। ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सभी अधिकार...