लखनऊ, अप्रैल 24 -- यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। मई के महीने में उन्हें कम बिजली बिल चुकाना होगा। प्रदेश के तकरीबन साढ़े तीन करोड़ उपभोक्ताओं को ईंधन अधिभार शुल्क में दो प्रतिशत की कमी का लाभ मिलेगा। पहली बार बिजली दरों में कमी का आदेश हुआ है। इस संबंध में पावर कारपोरेशन ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल के बिल में 1.24 फीसदी ईंधन अधिभार मद में ज्यादा अदा करना पड़ा था। बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने अलग-अलग दर से बिल जमा करना पड़ सकता है। पेट्रोल-डीजल की तरह बिजली दरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अप्रैल में पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं से जहां 1.24 फीसदी अधिक राशि वसूली। वहीं अब मई के महीने में इस बिल में कमी आने वाली है। मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 तृतीय संशोधन के आधार पर फरवरी के मद...