लखनऊ, मई 27 -- यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है। जून के बिजली बिल में उपभोक्ताओं से 4.27 फीसदी की अतिरिक्त वसूली होगी यानी, अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल 2000 रुपये होगा तो उसे बिल में 85.40 रुपये ज्यादा देने होंगे। उपभोक्ताओं से यह बिल ऊर्जा और ईंधन अधिभार के तौर पर लिया जाएगा। पिछले तीन महीने में यह दूसरी बार होगा जब उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। पिछले महीने उनके बिजली बिलों में 2% की कमी की गई थी। इस साल जनवरी में नियामक आयोग द्वारा जारी किए गए बहुवर्षीय वितरण टैरिफ के तीसरे संशोधन में ईंधन और ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) को मंजूरी दी गई थी। व्यवस्था दी गई थी कि किसी महीने की ईंधन व ऊर्जा अधिभार की वसूली उसके तीसरे महीने होगी। यानी जून में उपभोक्ता मार्च के महीने में आकलित ईंधन और ऊर्जा खरीद अधिभार क...