सीवान, अगस्त 1 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। आज से पूरे जिले में मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा लागू हो गई है। इस योजना से स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता भी खासा लाभान्वित होंगे। उन्हें 125 यूनिट तक किसी भी प्रकार की कटौती या डेली चार्ज नहीं देना होगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार व प्रशांत कुमार पंडित ने बताया कि योजना का सीधा लाभ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसके बाद की खपत पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के अनुसार बिल बनेगा। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए खास राहत स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को इस योजना से दोहरा लाभ मिलेगा। 125 यूनिट तक न केवल मुफ्त बिजली मिलेगी, ...