बोकारो, मई 31 -- चास प्रतिनिधि। जिले में बिजली उपभोक्ताओं को अब गलत बिजली का बिल नही मिलेगा। मीटर में जो रीडिंग होगी उसी के अनुसार बिजली का बिल बनेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से अब ओसीआर बिलिंग व्यवस्था अगले दो माह के अंदर लागू कर दी जाएगी। ऊर्जा मित्रों को इसमें रीडिंग को लेकर प्रशिक्षण देने का काम जल्द शुरू होगा। जुलाई से इस व्यवस्था के तहत बिलिंग की व्यवस्था शुरू होगी। विभाग की ओर इसको चालू करने को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभागीय स्वीकृति मिलते ही नये व्यवस्था से मीटर रीडिंग और बिलिंग शुरू कर दी जाएगी। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बतया कि ओसीआर एक तरह का एप्लीकेशन है। इसमें मीटर स्कैन करने से बिजली का बिल बनेगा। उपभोक्ताओं की गलत बिल की शिकायत रहती है। इस एप्लीकेश से गलत रीडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं क...