रांची, सितम्बर 26 -- खूंटी, प्रतिनिधि। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने शुक्रवार को नगर भवन में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं से जुड़े कई शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा किया गया। मौके पर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के झारखंड अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा दी गई सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता फोन के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता को यदि कोई समस्या हो तो बिजली कार्यालय आकर जेई या एसडीओ से भी संपर्क कर सकते हैं। कानूनी जागरुकता शिविर में 150 से अधिक उपभोक्ताओं ने कई शिकायतों को रखा। जिसका समाधान किया गया। मौके पर डालसा सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण ...