गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला। जिले के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आठ नवंबर को गुमला शहरी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप कोऑपरेटिव बैंक परिसर जशपुर रोड स्थित बिजली कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। इस कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी डिपॉजिट को ऑन द स्पॉट अपडेट करना है, ताकि विद्युत विभाग से जुड़ी सूचनाएं समय पर उपभोक्ताओं तक पहुंच सकें। विभाग ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए उपभोक्ताओं को अपने पुराने बिजली बिल की प्रति लाना अनिवार्य है। वहीं सिक्योरिटी डिपॉजिट अपडेट कराने के इच्छुक उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट की मूल रसीद भी साथ लानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...