हाथरस, जुलाई 16 -- शिविर में एकल खिड़की से मीटर, बिल जमा करने सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी एकल खिड़की पर 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगा शिविरों का आयोजन, अधिकारी रहेंगे मौजूद हाथरस। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए सबस्टेशनों पर शिविर लगाए जाएंगे। शिविर का आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगा। शिविर में मीटर, गलत बिल के अलावा बिल जमा करने की की सुविधा मिलेगी। एकल खिड़की के माध्यम से समस्याओं को दूर किया जाएगा। सबस्टेशनों व एसडीओ कार्यालय पर लगने वाले में विभाग के आला अधिकारी खुद मौजूद रहेंगे। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख 60 हजार उपभोक्ताताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिले के काफी उपभोक्ताओं की यह समस्या है कि उनके बिल गलत आ रहे हैं। साथ ही ओटीएस में भी विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष बकाया नह...