शामली, जुलाई 22 -- मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से समाधान कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप चौसाना उपकेंद्र परिसर में सुबह दस बजे से शुरू होगा और दो बजे तक संचालित होगा। जिसमें उपभोक्ताओं की बिजली बिल,कनेक्शन विच्छेदन आदि विभाग से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी समस्याओं अधिक बिल, फॉल्स चार्जेस, जमा भुगतान की एंट्री न होने, ट्रांसफर, लोड बढ़ाने या घटाने, व नाम परिवर्तन से संबंधित समस्याओं को कैंप में हल करवा सकेंगे। इस मौके पर बिल जमा करने की भी व्यवस्था की जाएगी।विभाग के अवर अभियंता आज़म अकबर ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से यह कैंप आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिल खराब है, वह बिना किसी झिझक के कैंप में आकर बिल सही करा सकते हैं। इसके अलावा जिनके कनेक्शन में तकनीक...