शामली, जुलाई 23 -- उपकेन्द्र चौसाना में उपभोक्ताओं की समस्याओं ,बिलों की वसूली को लेकर कैम्प का आयेाजन किया गया। जिसमें कुल 16 उपभोक्तो कैम्प में पहुंचें। जिसमे 13 उपभोक्ताओं की समस्याओं को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। वहीं, तीन शिकायतों के सम्बंध में चेक मीटर लगाने की हिदायत दी गई। वही बकाया भुगतान उपभोक्ताओं से डेढ लाख रूपयों की वसूली की गई। विद्युत अधिकारियों द्वारा उपकेन्द्र पर कैम्प का आयोजन कर समस्याओं के निस्तारण से उपभोक्ता गदगद नजर आये। चौसाना के शामली बस स्टेंड पर स्थित बिजली उपकैन्द्र पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिये शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिल वसूली का लक्ष्य भी रखा गया था। शिविर मे एसडीएस हर्षित कुमार ,एडीओ अनिल कुमार व जेई अकबर आजम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें। शिविर मे कुल 16 उपभो...