मऊ, नवम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को बहुद्देशीय भवन मंगलम में विद्युत शिविर के दौरान बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाएगा। समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ शिविर में विद्युत राहत योजना के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार की योजना का लाभ उठाने की अपील किया। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि विद्युत बिल राहत योजना 2025 के अंतर्गत बकाया धनराशि को एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में शत-प्रतिशत और मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने इस योजना को जनता के लिए सरकार का उ...