सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी शंभू कुमार सोमवार को अचानक बांसी विद्युत वितरण खंड पहुंच गए। उनके पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की जो भी समस्याएं हों, उनका तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। किसी प्रकार की लापवारही नहीं होनी चाहिए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि बिजली की समस्या नहीं है। जितना शेड्यूल है उसके अनुसार दी जानी चाहिए। उपभोक्ता बिजली बिल या अन्य समस्याएं बताता है तो उसका निराकरण तत्काल कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। अधिकारी हों या कर्मचारी उन्हें उपभोक्ताओं को सुनना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। उन्होंने बिजली वसूली को बढ़ाने का निर्देश दिया। ...