देहरादून, अप्रैल 11 -- उत्तराखंड में बिजली रेटों में इजाफा हो गया है। नई बिजली दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की हामी के बाद प्रदेश में बिजली के दाम 5.62 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। ऐसे में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि यूपीसीएल-ऊर्जा निगम के के 12.01 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव के खिलाफ आयोग ने सिर्फ 0.12 प्रतिशत का बिजली के रेटों में इजाफा किया है। यूजेवीएनएल के पीडीएफ का जनता पर पड़ा भार। उत्तराखंड में बिजली दरों पर अकेले पीडीएफ के कारण 5.5 प्रतिशत तक का भार पड़ा है उत्तराखंड में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ आयोग ने सख्त नराजगी भी जताई है। आयोग ने यूपीसीएल पर शिकंजा भी कसा है। कहा कि उत्तराखंड में बिजली चोरी वाले डिवीजनों और सब डिवीजनों का ऑडिट किया जाएगा। बिजली योजनाओं के संचालन पर ह...