देहरादून, सितम्बर 21 -- नियमितीकरण, महंगाई भत्ता समेत मेडिकल सुविधा न मिलने पर कर्मचारी नाराज चार अक्तूबर से विद्युत संविदा एकता मंच मुख्यालय पर शुरू करेगा आंदोलन देहरादून, मुख्य संवाददाता। उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण, महंगाई भत्ता समेत मेडिकल सुविधा का लाभ सुनिश्चित कराने को विद्युत संविदा एकता मंच ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। चार अक्तूबर से यूपीसीएल मुख्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने आंदोलन नोटिस में कहा कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी उपनल कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है। संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को बेवजह लटकाया जा रहा है। कोर्ट के आदेशों को भी लागू नहीं किया जा रहा है। समान काम का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों की मांग पर महंगाई भत्ते का शासन...