चंदौली, जून 27 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र पर बरसात के दिनों में पानी भर जाने से स्विच यार्ड में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होती थी। इसे देखते हुए एसडीओ और जेई के अवगत कराने पर एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर बिजली की भूमि का सीमांकन किया गया। साथ ही जमीन पर कब्जा करने वाले को हटाये जाने का निर्देश दिया। सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र पर ग्रामीण और तहसील मुख्यालय की दो बिजली सब स्टेशन संचालित होता है। बीते कई साल से बरसात के दिनों में पानी बाहरी पानी भर जाने से बिजली आपूर्ति करने में कर्मचारियों को समस्या होती है। स्विच यार्ड से लेकर फीडर में नमी आने के कारण करंट उतरने का डर बना रहता है। इसको देखते हुए एसडीओ सतीश कुमार और जेई मनीष कुमार की ओर से एसडीएम से मिलकर बिजली उपकेन्द्र की भूमि का सीमांकन कराने की मांग किया ग...