शामली, नवम्बर 8 -- चौसाना। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिशासी अभियंता शामली सौरभ पाठक ने शनिवार को चौसाना, खोड़समा, टोडा और दथेड़ा बिजली घरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति, लाइन लॉस, फॉल्ट सुधार व्यवस्था और उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता सौरभ पाठक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत मरम्मत कार्य किया जाए और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने बकायेंदारों से बकाया बिल वसूली पर भी विशेष जोर देने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता के औचक निरीक्षण से हडकम्प की स्थिति बनी रही। इस दौरान जेई आजम अकबर और एसडीओ साहब सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...