मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के छानबे ब्लाक के हरगढ़ बिजली उपकेंद्र में एसएसओ व अन्य कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो रविवार वायरल होने से हड़कंप मच गया हालांकि वीडियों के सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है,लेकिन वायरल वीडियो में तीन कर्मचारी एक सफेद बाक्स पर बैठे नजर आ रहे हैं। उसके उपर तीन एक पिंक व दो अन्य नीले कलर की शर्ट पहने हुए हैं। तीनों के सामने एक शराब व पानी की बोतल, प्लास्टिक की गिलास में पैग के साथ में प्लेट में नमकीन भी रखा है। तीनों मस्ती में पैग बनाकर मस्ती कर रहे हैं। बीच-बीच में एक युवक मोबाइल अपने कान पर लगाकर काल करने की कोशिश कर रहा है। नगरीय विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने वीडियो देखा है। किसी कारण से एक्सीयन के बेहद दु:...