गाजीपुर, जुलाई 27 -- करंडा। मैनपुर विद्युत उपकेंद्र पर तालाबंदी कर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर तीन घंटे बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। करंडा ब्लाक के चारों विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। लो वोल्टेज, फाल्ट, ट्रिपिंग से आम उपभोक्ता परेशान है। इससे किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार को नागाबाबा उपकेंद्र पर आठ घंटे तक ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। मैनपुर उपकेंद्र पर सुबह साढ़े दस बजे प्रारंभ हुआ धरना प्रदर्शन तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता के आश्वासन पर समाप्त हुआ। ग्रामीणों की रखी गई मांग पर समाधान का आश्वासन मिला। साथ ही उपकेंद्र पर मौजूद लोकल कर्मचारियों की मनमानी से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर अनुराग सिंह, मनीष दुबे, धीरज द...