नोएडा, अगस्त 5 -- -निर्बाध आपूर्ति से लेकर बिलिंग तक की कार्यों की फीडर मैनेजर करेंगे रिपोर्ट तैयार नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बिजली उपकेंद्रों पर लगे फीडरों पर फीडर मैनेजर तैनात होंगे। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के चैयरमेन ने आदेश जारी किए हैं। फीडर मैनेजर की जिम्मेदारी यह देखना होगा कि फीडर से कितनी बिजली गई और कितनी बिजली के बिल तैयार हुए। उपभोक्ताओं को बिल मिल रहे हैं या नहीं। कहीं गलत बिल तो नहीं मिल रहे। फीडर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ नियमित संवाद भी बनाए रखेगा। फीडर मैनेजर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने का कार्य भी करेंगे। जिले के विद्युत निगम के अधिकारियों ने चेयरमैन के आदेश के बाद फीडर मैनेजर तैनात कर उनकी जिम्मेदारी तय कर दी है। इनके कार्यों की निगरानी क्षेत्र के जेई और एसडीओ रखेंगे। इसी तरह जेई और एसडीओ के कार्यो...