लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए लेसा के सभी एक्सईएन बिजली उपकेंद्रो का निरीक्षण करेंगे। मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने मंगलवार को लेसा के चारों जोन के मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1912 पर आईं शिकायतों का निस्तारण करें। इस दौरान यदि कोई इंजीनियर लापरवाही करता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने राजाजीपुरम उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा आलमबाग, अमीनाबाद सहित अन्य एक्सईएन ने भी संबंधित उपकेंद्रों का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...