मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, संवाददाता। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह बिजली के उपकरण बनाने की फैक्ट्री आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग बुझाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। फायर बिग्रेड के जांच कर कार्रवाई की बात कही है। सदर बाजार निवासी एके जैन की इंडस्ट्रियल एरिया में एपीकोन कंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड के नाम फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बिजली के सेमी कंडक्टर समेत अन्य उपकरण बनाए जाते हैं। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने प्लास्टिक की रील और अन्य स्क्रैप को भी चपेट में ले लिया। कर्मचारियों ने फैक्ट्री में मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम साबित हुए। सूचना क...